Vijay Deverakonda wants to slap Aurangzeb | ‘छावा’ देखकर भड़के विजय देवरकोंडा: कहा- देश के दुश्मनों को थप्पड़ मारना चाहता हूं, औरंगजेब और ब्रिटिशों पर निकाला गुस्सा

Spread the love

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय देवरकोंडा हाल ही में हैदराबाद में सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ के बारे में बात की। विजय ने बताया कि फिल्म देखकर उन्हें बहुत गुस्सा आ गया था।

इवेंट के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि अगर उन्हें समय में पीछे जाने का मौका मिले, तो वह किससे मिलना चाहेंगे? उनका जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए।

विजय ने कहा, ‘मैं ब्रिटिश को दो थप्पड़ मारना चाहता हूं। ‘छावा’ देखने के बाद मुझे बहुत गुस्सा आया था। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं औरंगजेब को भी दो-तीन थप्पड़ मारना चाहता हूं। मैं ऐसे कई और लोगों से मिलकर उन्हें भी मारना चाहता हूं। फिलहाल यही सब मेरे दिमाग में आ रहा है।’

सूर्या को विजय का यह जवाब सुनकर थोड़ी हैरानी हुई। वह मुस्कुराए, लेकिन विजय की बातों से थोड़े चौंके भी। जब सूर्या से वही सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अतीत से उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति नहीं दिखता, जिसे वह मिलना चाहें।

विजय के आने वाले प्रोजेक्ट

विजय को आखिरी बार 2024 में ‘द फैमिली स्टार’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें मृणाल ठाकुर उनके साथ थीं। इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले।

विजय ने प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में कैमियो भी किया, जिसे ऑडियंस ने पसंद किया। वह फिलहाल राहुल संकृत्यान की एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।

‘छावा‘ के बारे में

विक्की कौशल हाल ही में फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया, जबकि औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *