Video of theft at Raj Shree Jewellery Shop in Bhopal | भोपाल में राज श्री ज्वैलरी शॉप पर चोरी का VIDEO: बच्चे के साथ ग्राहक बनकर पहुंची दो महिलाओं ने की वारदात; केस दर्ज – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

भोपाल के मालवीय नगर में राज श्री ज्वैलर्स शोरूम से ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। उनके साथ एक मासूम बच्चा भी था। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। अरेरा हिल्स पुलिस ने अज्ञात महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामल

.

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक रोशनपुरा चौराहे के नजदीक राज श्री ज्वैलर्स शो रूम है। 28 मार्च को दुकान में दो महिलाएं आई, उनके साथ एक बच्चा भी था। उन्होंने सोने की चूड़ी दिखाने के लिए बोला। दुकान पर मौजूद सेल्स मेन राजेश अग्रवाल ने उन्हें कई तरह की चूडिय़ां दिखाई। करीब आधा घंटा तक उन्होंने सामान देखा।

आरोपी महिला और बच्चा दुकान में दाखिल होते हुए।

माल पसंद न आने को बोलकर चलती बनीं

आधे घंटे बाद माल पसंद ना आने का बोलकर दोनों महिलाएं चली गई। उनके जाने के बाद सेल्स मेन वापस जेवरातों को बॉक्स में रखकर शोकेस में जमाने लगा। इसी दौरान उसे अहसास हुआ कि सोने की एक चूड़ी का सेट नहीं हैं। उसने तुरंत मालिक को यह बताया। सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वह महिला जेवरात चोरी करते हुए दिखाई दी।

जांच के बाद एफआईआर दर्ज की

पुलिस को घटना के बाद शिकायती आवेदन थाने में दिया गया। 29 मार्च को पुलिस ने केस में एफआईआर नंबर 62/25 दर्ज की। यह प्रकरण राजेश अग्रवाल पिता कुंवर सिंह अग्रवाल (60) की शिकायत पर दर्ज किया। आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *