VIDEO: सुसाइड करने वाली थी लड़की, टैक्सी ड्राइवर ने ऐन मौके पर यूं बचा ली जान

Spread the love

टैक्सी ड्राइवर ने बचाई लड़की की जानImage Credit source: Pixabay (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कहते हैं कि धरती पर जिसका समय जब तक लिखा होता है, वो उतना जीता ही है. चाहे कुछ भी हो जाए, भले ही वो सुसाइड करने की ही कोशिश क्यों ना करे, उसकी जान बच ही जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. एक लड़की सुसाइड करने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर एक टैक्सी ड्राइवर ने आकर उसकी जान बचा ली. अगर एक सेकंड की भी देरी होती तो लड़की को बचा पाना मुश्किल हो जाता. इस वीडियो को देख कर एक पल के लिए तो आपकी भी सांसें अटक जाएंगी.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की कैसे पुल से नीचे कूदने के लिए बैठी थी और वहीं सड़क किनारे एक टैक्सी ड्राइवर भी इसी ताक में खड़ा था कि वो उसे बचा लेगा. फिर लड़की जैसे ही कूदती है, टैक्सी ड्राइवर लपक कर उसके बाल पकड़ लेता है और तब तक पकड़े रहता है जब तक कि वहां पुलिस वाले नहीं आ जाते. कुछ ही सेकंड में वहां कई सारे ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहुंच जाते हैं और फटाफट लड़की को ऊपर खींच लेते हैं. हालांकि यह मामला कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही ये जानकारी मिल पाई है कि ये लड़की कौन है और क्यों सुसाइड करना चाहती थी?

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @xxxxTheKing नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एक टैक्सी चालक ने एक महिला को आखिरी समय में बाल से पकड़ लिया जब वह पुल पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी’.

महज 52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 30 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘उसने कोई संघर्ष नहीं किया, इसलिए मुझे लगता है कि वह सचमुच मरना नहीं चाहती थी. मुझे भी उससे छूटने के लिए संघर्ष करना पड़ता’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘टैक्सी ड्राइवर ने उसकी जान बचा ली. वह सचमुच में हीरो है’.

ये भी पढ़ें: कुत्ते ने लड़के को दबोचा, ऐसा काटा कि लगा छटपटाने; दर्दनाक VIDEO देख सहमे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *