Video: शादी में दूल्हे ने मेहमानों के सामने दिखाया अपना टैलेंट, लोग बोले- गजब कॉन्फिडेंस है भाई के पास!

Spread the love

दुल्हे ने अपनी शादी में गाया गाना Image Credit source: Social Media

शादी का दिन हर किसी के लिए बड़ा ही खास होता है, लोग इसे स्पेशल बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं. जिससे उनकी शादी का ये पल उनके लिए हमेशा यादगार रहे. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि जोश-जोश में इंसान कुछ ऐसा कर जाता है. जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां एक लड़के ने अपनी शादी में कुछ ऐसा किया कि लोग कहने लगे कि भाई मौत आ जाए…लेकिन ऐसा कॉफिंडेंस देखने को मिला.

आमतौर पर दूल्हा दुल्हन से यही उम्मीद की जाती है कि वे शादी की रस्मों को शांत रहकर पूरी करें यानी दूल्हा बारात में ना नाचे और ना ही बारात आने से पहले दुल्हन का किसी तरह का डांस प्रोग्राम हो. लेकिन अब समय बदल रहा है. आजकल तो दूल्हा दुल्हन वरमाला के समय स्टेज पर मिल कर डांस भी करते हैं जिसकी उन्होंने प्रैक्टिस भी की होती है. पर इस वीडियो में दूल्हा गाना गा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कोई दूल्हे की कॉफिडेंस की तारीफ कर रहा है तो किसी को इसको लेकर इसकी जलन हो रही है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डालने के बाद खड़े हैं. इस क्लिप में दुल्हा हंस रहा होता है, तो वहीं दुल्हन कुछ गंभीर खड़ी होती है. इसी दौरान कोई दूल्हे को माइक हाथ में थमा देता है. जिसके बाद वो कसूर फिल्म का मशहूर गाना, जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे गाना शुरू कर देता है. इसकी परफॉर्मेंस के दौरान कई लोगों ऐसा लग सकता है कि ये बंदा लिपसिंग कर रहा है, लेकिन ये बंदे का टैलेंट है. जो सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के सामने आया है.

इस वीडियो को इंस्टा पर singer_ayush_akela नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देखने के बाद कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ कहो इस बंदे में टैलेंट तो गजब का नजर आ रहा है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस तरह की हरकत मैं अपनी शादी में तो कभी नहीं करूंगा. एक अन्य ने लिखा कुछ कहो ये टैलेंट तो बंदे के अंदर बड़ा सही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *