VIDEO: मगरमच्छ को खिलाने चला था शख्स, फिर जो हुआ…बाल-बाल बची जान

Spread the love

मगरमच्छ ने शख्स पर किया अटैकImage Credit source: Twitter/@Brutal_0s

मगरमच्छों की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में होती है. ये पानी के अंदर जितने खूंखार होते हैं, उतने ही जमीन पर भी होते हैं. अगर कोई इनके चंगुल में फंस गया तो फिर बचना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ये खूंखार होते हैं कि जानवरों से लेकर इंसानों तक की भी हड्डियां चबा जाते हैं. इसीलिए इस जानवर से तो बचकर ही रहने की सलाह दी जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ से ही जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि लोगों के होश उड़ गए.

दरअसल, एक शख्स मगरमच्छ को मांस खिलाने के इरादे से उसके पास जाता है. इस दौरान जैसे ही मगरमच्छ उस मांस के टुकड़े को लेने के लिए आगे बढ़ता है, शख्स की हालत ही खराब हो जाती है. मगरमच्छ उस मांस के टुकड़े को छोड़कर उसी पर हमला बोल देता है. ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए ट्रेनर को वहां आना पड़ता है. तब जाकर मगरमच्छ कहीं शांत होता है. अगर वो ट्रेनर बीच में न आया होता तो शायद मगरमच्छ उसे बुरी तरह घायल कर देता या उसकी जान भी जा सकती थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स की जान कैसे बाल-बाल बचती है.

यहां देखें वीडियो

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Brutal_0s नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन यानी 60 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई ने अपनी जान बचाने के लिए बिल्कुल भी कोशिश नहीं की’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मगरमच्छ बहुत भूखा था. मांस का इतना छोटा सा टुकड़ा उसके लिए काफी नहीं था’. इसी तरह एक ने लिखा है कि ‘ये बहुत ही डरावना मंजर है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘अगर बीच में ट्रेनर नहीं आता तो मगरमच्छ उसकी हड्डी-पसली एक कर देता’.

ये भी पढ़ें: खेत में दिखा सांपों का जखीरा, ये Shocking वीडियो देख लोगों की कांप गई रूह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *