VIDEO: भोपाल की लड़की का Harvard में एडमिशन, इमोशनल फैमिली रिएक्शन हुआ वायरल

Spread the love

Harvard पहुंची भोपाल की लड़कीImage Credit source: Instagram/purvainawrap

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाना कई लोगों का सपना होता है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से एक है. ऐसे में जरा सोचिए कि किसी का इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने का सपना सच हो जाए तो उसे कैसा महसूस होगा. भोपाल की रहने वाली एक लड़की का भी यहीं सपना था कि वो हार्वर्ड से पढ़ाई करे और अब उसका ये सपना पूरा हो गया है. उसे ईमेल के जरिए यहां एडमिशन के लिए स्वीकृति पत्र मिल गया है. जैसे ही उसने अपना ईमेल ओपन किया, न सिर्फ उसकी बल्कि उसके माता-पिता का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उस ईमेल में लिखा था कि वो हार्वर्ड में एडमिशन ले सकती है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में लड़की अपने एडमिशन की जांच करती नजर आ रही है और उसके माता-पिता उसके पीछे खड़े हैं. जैसे ही उसे कन्फर्मेशन मिलता है, पूरा कमरा खुशी से झूम उठता है. उसकी मां उसे कसकर गले लगा लेती है और उसका माथा चूमती है और उसके पिता भी खुशी से झूम उठते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां कैसे खुशी के मारे इमोशनल हो जाती है और भगवान का शुक्रिया अदा करती है. वहीं पिता उसकी पीठ थपथपाकर उसे शाबाशी देते हैं.

यहां देखें वीडियो

इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर purvainawrap नाम की आईडी से शेयर किया गया है और इस भावुक क्लिप के कैप्शन में लिखा है, ‘हमने कर दिखाया. मैं अपने लोगों के बिना ऐसा नहीं कर पाती’. इस वीडियो को 5 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 18 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘इससे मेरी आंखें भर आईं, ये रिएक्शन बहुत अनमोल हैं. और हां, बहुत-बहुत बधाई हो लड़की’, तो एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हालांकि मैं आपको व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता और आपका अकाउंट पहली बार मेरे फ़ीड में आया है, लेकिन दूसरों की सफलता देखना हमेशा अच्छा लगता है. बधाई’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि ‘आपकी खुशी और हार्वर्ड में दाखिला मिलने से आपको जो खुशी मिली है, उससे हमें बहुत खुशी है. अपनी सफलता का आनंद लें. बधाई’.

ये भी पढ़ें: इंटरव्यू में शख्स ने की अनोखी डिमांड, मानसून में मांगा बारिश भत्ता, सुनकर HR शॉक्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *