VIDEO: भरे मंडप में दूल्हे ने पंडित जी की ले ली मौज, कह दी ऐसी बात, दुल्हन की भी छूट गई हंसी

Spread the love

दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/jaygogadecoration9094

शादी से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी कोई वीडियो लोगों को रुला देता है तो कोई हंसने पर मजबूर कर देता है. वैसे शादी-ब्याह में हंसी-मजाक तो होते ही रहते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब दूल्हा ही पंडित जी की मौज लेने पर उतर आए. जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा मंडप में अपनी दुल्हन के साथ बैठे-बैठे पंडित जी की ही मौज ले लेता है. ये वीडियो देखने के बाद यकीनन आप भी खिल-खिलाकर हंस पड़ेंगे.

अगर आपने हिंदू धर्म की शादी देखी होगी, तो आपको पता होगा कि पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को कैसे सात वचन दिलाते हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. वीडियो में पंडित जी दूल्हे का अपनी पत्नी के प्रति कर्तव्य समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह दूल्हे को बताते हैं कि जब पत्नी रूठ जाए तो उसे मनाना चाहिए. इसके लिए वह दूल्हे से वहीं बात दोहराने को कहते हैं. वह कहते हैं, ‘जब तुम रूठोगी, मैं मनाऊंगा’. अब दूल्हे ने इसी बात पर पंडित जी की मौज ले ली और कहा ‘अच्छा, आप मनाएंगे!’. दूल्हे के इस मजाकिया जवाब ने पूरे मंडप को हंसी से लोटपोट कर दिया. यहां तक कि दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

यहां देखें वीडियो

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jaygogadecoration9094 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4700 से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट्स के माध्यम से खूब मौज ली है. एक यूजर ने लिखा है, ‘लड़का बहुत फन्नी है. लड़की हमेशा हंसती रहेगी’, तो एक अन्य यूजर ने दूल्हे की ही मौज लेते हुए लिखा है, ‘अगर पंडित जी ने मना लिया तो रोते हुए मिलोगे’.

इसी तरह एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘बस भाई तू बहुत हंस लिया. अगले दिन से तेरी खुशी छिन जाएगी’, तो एक ने लिखा है, ‘देख रहे हो बिनोद. मनाना ना पड़े, इसलिए बात पलट दिया’, तो सैकड़ों यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने हंसी वाली इमोजी शेयर की है.

ये भी पढ़ें: लड़कों पर चढ़ा Stunt का भूत, पुलिस ने डंडे से ऐसे उतारा, लोगों को आई राउडी राठौर की याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *