दूसरी लड़की के साथ पकड़ा गया बॉयफ्रेंडImage Credit source: Twitter/@gharkekalesh
एक गर्लफ्रेंड के रहते दूसरी लड़की को डेट करने और घुमाने-फिराने का चलन आजकल बढ़ गया है. ऐसे में जब वो पकड़े जाते हैं तो फिर भारी फजीहत हो जाती है. ऐसी स्थिति में अक्सर लड़कों को गर्लफ्रेंड के हाथों पिटना पड़ जाता है. फिर न तो उनकी इधर चलती है और ना ही उधर. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड पर थप्पड़ों की बरसात करती नजर आती है, क्योंकि वो एक दूसरी लड़के के साथ डेट पर गया था, लेकिन गर्लफ्रेंड को किसी तरह इसकी सूचना मिल गई और उसने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का-लड़की रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं, तभी एक दूसरी लड़की वहां पहुंच जाती है. उसे अचानक सामने देख कर लड़का सकपका जाता है, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि वह उसकी गर्लफ्रेंड थी, लेकिन बॉयफ्रेंड उसे धोखा दे रहा था और दूसरी लड़की के साथ डेट पर गया था. अब अपने बॉयफ्रेंड को यूं रंगे हाथ पकड़ने के बाद गर्लफ्रेंड का पारा चढ़ जाता है और वो बॉयफ्रेंड पर थप्पड़ गिराने लगती है. इस दौरान दूसरी लड़की उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन उसका उग्र रूप देख कर वो भी पीछे हट जाती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल है.
यहां देखें वीडियो
Kalesh over Girlfriend caught his Boyfriend went on a Date with Other girl
pic.twitter.com/ENkT1qxa2e— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 14, 2025
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी का कहना है कि ‘धोखा देना गलत है’ तो कोई कह रहा है कि इस लड़के के साथ ऐसा ही होना चाहिए था.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि देश की नई पीढ़ी समाज और राष्ट्र दोनों को डुबोने पर तुली हुई है’, तो कुछ यूजर्स लड़के की पहली गर्लफ्रेंड को देख कर सोच में पड़ गए हैं कि वो गर्लफ्रेंड है या उसकी मां.
ये भी पढ़ें: ट्रेन के AC डक्ट में छिपा दी शराब की बोतलें, ऐसे खुला राज; देखें VIDEO
Leave a Reply
Cancel reply