VIDEO: एनर्जी ड्रिंक वाला अंडा बर्गर खाया है कभी? अजीबोगरीब डिश देख भड़क गई पब्लिक

Spread the love

दुकानदार ने बनाई अजीबोगरीब डिशImage Credit source: Instagram/jonathanmatas

दुनियाभर में लोग अजीबोगरीब चीजें बनाते और खाते रहते हैं. आपने बर्गर को खाया ही होगा, जिसमें आमतौर पर आलू की टिक्की, प्याज और टमाटर होते हैं, लेकिन शायद ही आपने कभी एनर्जी ड्रिंक वाला अंडा बर्गर खाया होगा. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार अंडा बर्गर बनाता नजर आता है और वो भी एनर्जी ड्रिंक के साथ. ये अजीबोगरीब डिश एक विदेशी शख्स ने बनवाई है और उसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देख कर पब्लिक नाक-मुंह सिकोड़ने और सोचने पर मजबूर हो गई है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदेशी शख्स सड़क किनारे एक दुकान पर जाता है और पूछता है कि क्या वो अंडा बर्गर बनाते हैं? दुकानदार हां में सिर हिलाता है और काम पर लग जाता है. बर्गर बनाने के लिए दुकानदार पहले तो तेल या मक्खन की बजाय, सीधे गरम तवे पर एनर्जी ड्रिंक डाल देता है. उसके बाद उबलते हुए एनर्जी ड्रिंक पर दो अंडे फोड़ देता है और अंडे की जर्दी फैला देता है. फिर उसमें कटा हुआ प्याज डालता है और मूंगफली, मैगी नूडल्स और चिप्स भी डालता है. उसके बाद वो अजीबोगरीब डिश विदेशी ग्राहक को खाने के लिए दे देता है. अब ये डिश खाकर शख्स ने गजब का रिएक्शन दिया है. उसका कहना है कि डिश अच्छी बनी है.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jonathanmatas नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जब अंडा नगर में हों, तो अंडा बर्गर जरूर ट्राई करें’. इस वीडियो को 4 मिलियन यानी 40 लाख से भी अधिक व्यूज और 91 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘दुकान में जो दिखा, भाई ने बर्गर में वो सब मिला दिया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘क्या वो आदमी अभी भी जिंदा है? एक पल के लिए तो मुझे लगा कि उस मिक्स से पावर पफ गर्ल्स निकल आएंगी! वो एनर्जी ड्रिंक केमिकल एक्स है’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये इंडियन फूड नहीं है’, तो एक अन्य यूजर ने गुस्से में लिखा है, ‘दुकानदार उसमें पोटैशियम साइनाइड मिलाना भूल गया’.

ये भी पढ़ें: इंटरव्यू में शख्स ने की अनोखी डिमांड, मानसून में मांगा बारिश भत्ता, सुनकर HR शॉक्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *