VIDEO: आंटी ने तो गजब कर दिया…भोजपुरी गाने पर अपने डांस से उड़ाया गर्दा, लोग बोले- इनके आगे सब फेल

Spread the love

आंटी का डांस वीडियो वायरलImage Credit source: Instagram/sangeeta_mishra05

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं और उसमें कुछ ऐसे वीडियोज होते हैं जो हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक आंटी का डांस वीडियो धमाल मचा रहा है. भोजपुरी गाने पर उनका एनर्जेटिक डांस इतना जबरदस्त है कि लोग बार-बार ये वीडियो देख रहे हैं. आंटी कभी फुल देसी स्टाइल में ठुमके लगाती हैं, तो कभी मॉडर्न स्टेप्स करके सबको चौंका देती हैं. खास बात ये कि उनके चेहरे की स्माइल और कॉन्फिडेंस इतना तगड़ा है कि उसने परफॉर्मेंस को और भी खास बना दिया.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैमिली फंक्शन का माहौल है, भोजपुरी गाना बज रहा है और आंटी पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करने लगती हैं. वीडियो की शुरुआत में ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि आंटी को इतने सारे स्टेप्स आते होंगे, पर जब कमर लचकाने लगती हैं, तो वहां बैठी अन्य महिलाएं देख कर हैरान हो जाती हैं. किसी भी आंटी को ऐसा धमाकेदार डांस करते हुए शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. इस वीडियो ने ये साबित कर दिया कि टैलेंट दिखाने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती. बस आपके अंदर एनर्जी और कॉन्फिडेंस होना चाहिए, जो आंटी में कूट-कूट कर भरा हुआ है.

देखें आंटी का डांस वीडियो

इस धमाकेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sangeeta_mishra05 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 43 मिलियन यानी 4.3 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1.8 मिलियन यानी 18 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

एक यूजर ने लिखा है, ‘इस आंटी के आगे तो सब फेल हैं, असली स्टार तो यही हैं’, तो दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा है, ‘अब भोजपुरी इंडस्ट्री को इनका ऑडिशन लेना चाहिए’. वहीं एक यूजर ने ये लिखा है कि आंटी जी ने तो पूरी पार्टी का मूड बना दिया, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह का डांस ही असली एंटरटेनमेंट होता है, जहां कोई झिझक नहीं और सिर्फ मस्ती होती है. कई यूजर्स ने तो ये भी लिखा है कि शादी-ब्याह और पार्टियों की असली जान वही आंटियां होती हैं, जो स्टेज पर उतरकर धमाल मचा देती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *