Vaibhav suryavanshi with team india under 19 watches india england test in edgbaston ind vs eng 2nd test

Spread the love

Vaibhav Suryavanshi In Edgbaston Watching India Vs England Test: वैभव सूर्यवंशी भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. वैभव इस दौरान गुरुवार को टीम के साथ एजबेस्टन में नजर आए. वैभव अंडर-19 टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ, सीनियर भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच को देखने पहुंचे थे. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की पारी खेली.

वैभव पहुंचे एजबेस्टन, BCCI ने शेयर किया वीडियो

वैभव अंडर-19 भारतीय टीम के साथ भारत-इंग्लैंड मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया. इस दौरान सभी खिलाड़ी गिल की बैटिंग का आनंद उठाते नजर आए. वैभव पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान अपना अनुभव भी शेयर किया.

वैभव ने कहा, “काफी अच्छा लग रहा है, पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच देख रहा हूं, देख रहा हूं गेम कैसा चल रहा है, काफी अच्छा लग रहा है, हम सब लोग आए मैच देखने के लिए.”

वैभव ने गिल को रोल मॉडल बताया. वैभव ने गिल की तारीफ भी की. वैभव ने कहा, “बहुत ज्यादा इंस्पिरेशन मिल रहा है, क्योंकि वो एक तरह से हमारे लिए रोल मॉडल हैं.” वैभव ने आगे कहा, “सबका सपना होता है अपने देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने का.”

इंग्लैंड में तहलका मचा रहे वैभव

14 साल के वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. जहां उन्हें 5 वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन वनडे खेले जा चुके हैं. वैभव ने तीनों ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी की है. वैभव ने पहले मैच में सिर्फ 19 गेंदों में 48 रन ठोक दिए थे. वहीं दूसरे मैच में वैभव ने 34 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी. वैभव ने तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया. वैभव ने सिर्फ 31 गेंदों में लगभग 278 की स्ट्राइक रेट से 86 रन ठोक दिए थे. 

यह भी पढ़ें-  24 चौके, 3 छक्के…, दो खिलाड़ियों ने मिलकर बनाई डबल सेंचुरी इंग्लैंड ने टेस्ट में दिखा टी20 वाला ‘ब्लॉकबस्टर’ शो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *