vaibhav suryavanshi total net worth father and family property check details about youngest cricketer in ipl

Spread the love

Vaibhav Suryavanshi Net Worth: आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र के साथ अब अपने रिकॉर्ड की वजह से पहचाने जानें लगे हैं. राजस्थान रॉयल्स में शामिल वैभव का नाम अब हर क्रिकेट प्रेमी की जुबां पर है, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर सभी को अपना दीवाना बना दिया है. वह अब टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. यहां हम आपको वैभव की नेटवर्थ और उनके परिवार के बारे में बता रहे हैं. 

वैभव सूर्यवंशी के बारे में

उनका जन्म 27 मार्च 2011 को भारत के बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर गांव में हुआ था. उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और 9 साल की उम्र में क्रिकेट एकेडमी में ज्वाइन हुए. शुरुआत में उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने उन्हें कोचिंग दी थी.

IPL में आते ही बने करोड़पति

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को ऑक्शन में 1.1 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, तब उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी. उन्होंने पिछले महीने ही राजस्थान टीम के साथ अपना 14वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. करोड़ से ऊपर में बिके वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रूपये था, राजस्थान के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनपर बोली लगाईं थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के सबसे छोटे प्लेयर को अब ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर आने लगे हैं. लेकिन अभी इसको लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. जिस तरह से उनका नाम अब हर जगह छाया हुआ है, उससे तय हैं कि ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वह अब करोड़ों कमाने वाले हैं.

वैभव सूर्यवंशी की कुल नेटवर्थ

अभी उनकी नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा आईपीएल की कमाई से हैं, उन्होंने बिहार U-19 टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेला है. रिपोर्ट्स में उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. आपको बता दें कि 35 गेंदों में शतक जड़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये इनामी राशि देने की घोषणा की है.

उनके पिता किसान हैं और खेती करते हैं. उन्होंने वैभव को अच्छी क्रिकेट सिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वैभव पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे तो इसके लिए पैसों की जरुरत थी और उनके पिता ने जमीन बेच दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *