vaibhav suryavanshi scored 86 runs in 31 balls with 277 strike rate india vs england u19 ind vs eng

Spread the love

INDU19 vs ENGU19: वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खूब कहर बरपा रहे हैं. पहले दोनों मैचों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी, वहीं अब तीसरे टी20 मैच में उन्होंने तूफानी अंदाज में 86 रन ठोक डाले हैं. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच तीसरा ODI मैच नॉर्थेम्प्टन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 269 रनों का लक्ष्य मिला था. बता दें कि बारिश के कारण इस मैच में ओवरों की संख्या घटा कर 40 कर दी गई थी. सूर्यवंशी ने महज 20 गेंद में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी.

इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 40 ओवरों में 268 रन बनाए थे. टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की. कुंडू सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सूर्यवंशी इंग्लैंड के गेंदबाजों को कूटने के इरादे से ही मैदान पर उतरे थे.

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया गदर

वैभव सूर्यवंशी ने शुरू से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू की. उन्होंने मैच में सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 9 छक्के निकले. उनका बल्ला इस कदर गरजा कि उन्होंने 277 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. सूर्यवंशी ने महज 20 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. भारतीय पारी का छठा ओवर समाप्त होने तक वैभव के बल्ले से 64 रन निकल चुके थे. वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे ODI में 45 रन बनाए थे, वहीं सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 19 गेंद में 48 रन ठोक डाले थे.

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही अंडर-19 ODI सीरीज में अभी तक दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर हैं. बताते चलें कि इस सीरीज़ में कुल 5 वनडे मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज में वैभव ने अब तक 3 मैचों में 179 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

वाह! मजा आ गया, वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग, इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंद में ठोके 86

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *