Vaibhav Suryavanshi Debut match youngest player to play in IPL 14 year old RR vs LSG IPL 2025

Spread the love

Vaibhav Suryavanshi RR vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 36वें मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. राजस्थान के लिए एक 14 साल का बच्चा भी खेलेगा. टीम ने वैभव सू्र्यवंशी को मौका दिया है. वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्हें संजू सैमसन के बाहर होने के बाद मौका दिया गया है.

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. राजस्थान के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था. वे आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति बने थे. अब वे आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं. इसके साथ ही सीनियर डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कदम रख चुके हैं. वैभव लखनऊ के खिलाफ बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

सूर्यवंशी का ऐसा रहा है रिकॉर्ड –

वैभव डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं. वे 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. वहीं लिस्ट ए में 6 मैच खेल चुके हैं. वैभव ने लिस्ट ए के एक मैच में 71 रनों की दमदार पारी खेली थी. उन्होंने बिहार के लिए बैटिंग करते हुए बड़ौदा के खिलाफ कमाल दिखाया था. वैभव ने अंडर 19 टीम इंडिया के लिए भी कमाल दिखाया है. उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी.

चोट की वजह से सैमसन बाहर –

राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. उन्हें पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी. संजू इसी वजह से लखनऊ के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे. लिहाजा उनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी को भी खेलने का मौका मिल गया.

यह भी पढ़ें : Abhishek Nayar KKR: टीम इंडिया से निकाले गए! अब अभिषेक नायर ने केकेआर में की वापसी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *