Upcoming Cars in June 2025 Tata Harrier EV Audi Q5 Facelift Mercedes MG Cyberster know launching date and features

Spread the love

Upcoming Cars in June 2025: भारत का ऑटो मार्केट लगातार नए मॉडल्स और टेक्नोलॉजी से भर रहा है. मई 2025 में जहां Volkswagen Golf GTI और Tata Altroz जैसी कारें लॉन्च हुईं, वहीं जून 2025 और भी ज्यादा खास होने जा रहा है.

दरअसल, इस महीने इलेक्ट्रिक से लेकर लग्जरी सेडान तक कई नई कारें भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कौन सी कारें जून में लॉन्च होने जा रही हैं.

1. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV पहली बार 2025 इंडिया मोबिलिटी एक्सपो में दिखाई गई थी और अब जून में लॉन्च के लिए तैयार है. इसका डिजाइन मौजूदा ICE हैरियर जैसा ही होगा, लेकिन यह एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. पावरट्रेन की जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन अनुमान है कि इसमें डुअल मोटर सेटअप और लगभग 500 किमी की रियल वर्ल्ड रेंज हो सकती है. इसकी लॉन्च से मिड-रेंज EV SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव आ सकता है.

2. Mercedes-AMG G 63 Collector Edition 

Mercedes-Benz India 12 जून, 2025 को AMG G 63 का स्पेशल कलेक्टर एडिशन लॉन्च करने जा रही है. यह लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध होगी और इसके एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग एलिमेंट्स इसे और भी खास बनाएंगे. हालांकि इसकी कीमत स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा होगी, लेकिन यह SUV लग्जरी और पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होगी.

3. MG Cyberster 

MG Cyberster एक दो-दरवाजों वाली कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है जो युवाओं और स्पोर्टी कार प्रेमियों के लिए परफेक्ट पैकेज साबित हो सकती है. यह देश की पहली इलेक्ट्रिक रोडस्टर होगी, जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे. इसकी स्टाइल, ओपन-टॉप डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस इसे मार्केट में यूनिक बनाते हैं.

4. Audi Q5 Facelift

Audi Q5 को जून में एक मिड-साइकिल फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद है, जिसमें नया फ्रंट ग्रिल, स्लीकर LED हेडलैम्प्स और बेहतर इंटीरियर अपडेट देखने को मिल सकते हैं. वर्तमान में यह केवल एक इंजन ऑप्शन में आती है, लेकिन फेसलिफ्ट के साथ कुछ नए फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी मिल सकती है.

5. BMW 2 Series Facelift

BMW 2 Series को एक मिड-साइकिल अपडेट मिलने वाला है. ग्लोबली इसे पहले ही शोकेस किया जा चुका है और भारत में जून में लॉन्च की संभावना है. इसमें एक्सटीरियर में नए एलिमेंट्स, नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पावरट्रेन में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: फुल टैंक में चलती है 500 KM, रॉयल एनफील्ड की मोस्ट-सेलिंग बाइक कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *