भारत में अगस्त 2025 में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई कारें लॉन्च करने जा रही हैं. इन लॉन्च में पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारें भी शामिल हैं. तो अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. आइए इस महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.
Volvo XC60 फेसलिफ्ट
- स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता Volvo अपनी पॉपुलर SUV XC60 का फेसलिफ्ट वर्जन अगस्त 2025 में लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गाड़ी 1 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारी जाएगी. इस अपडेटेड मॉडल में स्टाइलिंग में बदलाव के साथ-साथ कुछ नए टेक्नोलॉजी फीचर्स भी जोड़े जाएंगे, जिससे ये कार और भी प्रीमियम महसूस होगी.
Mercedes Benz AMG CLE 53 Coupe
- Mercedes-Benz भी इस अगस्त अपनी स्पोर्ट्स कार AMG CLE 53 Coupe लॉन्च करने वाली है. इसे 12 अगस्त 2025 को आधिकारिक रूप से पेश किया जाएगा. ये कूपे स्टाइल कार बेहतरीन परफॉर्मेंस और हाई-एंड फीचर्स के साथ आएगी. इसका डिजाइन और इंजन इसे प्रीमियम स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बना देगा.
VinFast VF 7
- वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast भारत में अपनी पहली कार VF 7 को अगस्त 2025 के मध्य तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले जनवरी 2025 के Auto Expo में पेश किया गया था. इसमें मॉडर्न फीचर्स, लंबी रेंज और स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है. ये भारत के तेजी से बढ़ते EV मार्केट में एक नया और दमदार विकल्प बन सकता है.
Renault Kiger Facelift
- Renault अपनी कॉम्पैक्ट SUV Kiger को नए फेसलिफ्ट अवतार में अगस्त के आखिर तक लॉन्च करने वाली है. ये सब-4 मीटर SUV अब पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक, अपडेटेड इंटीरियर और नए टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ आ सकती है. ये बदलाव उन ग्राहकों को काफी पसंद आएगा जो एक किफायती लेकिन स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं.
Mahindra Vision सीरीज
- Mahindra इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 को अपनी Vision सीरीज की 4 नई SUVs को पेश करने जा रही है. इनमें Mahindra Vision S, Vision SXT, Vision T और Vision X शामिल हैं. फिलहाल इन गाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर टीजर जारी किए जा रहे हैं, जिससे ये तय है कि कुछ बड़ा आने वाला है. ये SUV मॉडल्स नए डिजाइन, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Volkswagen ने इस पॉपुलर कार का रेड कलर एडिशन किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत?
Leave a Reply
Cancel reply