अजीब है ये लवस्टोरी Image Credit source: Social Media
हर एक लड़की का यही सपना होता है कि उसे प्यार करने वाला शख्स उसे खास तरीके से प्रपोज करे, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लड़के इसको लेकर सब्र नहीं रख पाते हैं और जल्दबाजी में प्रपोज करने की गलती कर बैठते हैं. ऐसे केस में लड़के सब्र नहीं रख पाते हैं और अंत में वही होता है, जिसका उम्मीद कोई नहीं करता है. अक्सर ऐसा इसलिए होता है कि लड़कियां अपने फैसले बहुत सोच-समझकर लेती हैं, इसलिए उन्हें वक्त चाहिए होता. अब ऐसे में जिन्हें रुकना होता है, वो रुकता है और जिसे सब्र नहीं होता वो निकल लेता है.
हालांकि एक सच्चे प्यार की परीक्षा उसी समय देखने को मिलती है और इसी तरह की एक सच्ची और दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है. मामला यूके का है, जहां एक ल्यूक विंट्रिप नाम के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा को शादी के लिए पूरे 42 बार प्रपोज़ किया, लेकिन हर बार उसकी प्रेमिका ने उसे रिजेक्ट किया. लेकिन 43वीं बार कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी उसने कभी सपने में भी नहीं की थी. ल्यूक पेशे से टैटू आर्टिस्ट हैं, जबकि सारा एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं.
क्यों हर बार लड़की ने किया मना?
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों पिछले पिछले 7 सालों से साथ हैं और ल्यूक ने पहली बार सिर्फ 6 महीने की रिलेशनशिप के बाद ही उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया, लेकिन सारा ने उस वक्त मना कर दिया और उसके बाद बंदे ने हार नहीं मानी. अपने इस फैसले को लेकर सारा ने बताया कि वह ल्यूक से जरूर प्यार करती थीं, लेकिन जल्दबाज़ी नहीं चाहती थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं एक पुराने रिश्ते से बाहर आई थी और उसे दोबारा प्यार के चक्कर में नहीं फंसना था.
हालांकि ल्यूक ने धैर्य से काम लिया और सात सालों में 42 बार उसे प्रपोज कर दिया. इसके बाद जब उसने 43वीं बार उसे प्रपोज किया तो सारा ने उसके प्यार को समझा और हां…कह दिया. इस कपल की अनोखी लव स्टोरी जब सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों ने ल्यूक के प्यार और सब्र की मिसाल दी. कई लोग बोल रहे हैं कि उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलना चाहिए. इस कहानी से एक बात तो साफ है—सच्चे प्यार और हिम्मत के आगे जिंदगी की बड़ी-बड़ी मुश्किलें भी हार जाती हैं। जो दिल से प्यार करता है, वो बार-बार कोशिश करने से बिल्कुल नहीं घबराता!
Leave a Reply
Cancel reply