Two workers died while cleaning sewer line | सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत: नरसिंहपुर में करंट लगने से हादसा, ठेकेदार और मैनेजर ने फोन बंद कर लिया – Narsinghpur News Darbaritadka

Spread the love

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में गुरुवार शाम सीवर लाइन के काम के दौरान 2 मजदूरों को करंट लग गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

जानकारी के अनुसार, सीवर लाइन प्रोजेक्ट से संबंधित कंपनी स्टेशनगंज शुभनगर क्षेत्र में प्रेशर मशीन से लाइन सफाई का काम कर रही है। यहां पर शाम के समय काम करने के दौरान दो मजदूर किसानी वार्ड निवासी जितेंद्र पिता सुनील यादव (50) और दीपक पिता बड्डू पटेल (24), निवासी चिनकी उमरिया गांव कथित रूप से करंट की चपेट में आ गए।

घटना के बाद ठेकेदार ने मोबाइल बंद कर लिया

जिन्हें वहां मौजूद ठेकेदार जिला अस्पताल लेकर गया। उसके बाद ठेकेदार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस दौरान एक मजदूर के परिजन उसकी पतासाजी करते रोते बिलखते रहे।

अस्पताल चौकी से मिली जानकारी अनुसार, ठेकेदार ने मोबाइल नंबर लिखवाया। लेकिन अपना नाम नहीं लिखाया। पुलिस चौकी के कर्मचारी से एक बार बात हुई और उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया।

इसी तरह सीवर लाइन प्रोजेक्ट के प्रबंधक सरमेंद्र कार से जब उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने भी मोबाइल बंद कर लिया।

जितेंद्र यादव, मृतक।

अधिकारी बोले- जांच करेंगे

मामले में कलेक्टर शीतला पटले ने कहा कि घटना के संबंध में सीएमओ से जानकारी लेती हूं।

वहीं जिला श्रम पदाधिकारी ज्योति पांडे ने जांच कराने की बात कही है। उनके अनुसार निरीक्षक को मौके पर भेजकर पता लगाया जाएगा कि आखिर मजदूरों को करंट कैसे लगा? इस दौरान उनके पास सुरक्षा उपकरण थे कि नहीं।

दीपक पटेल, मृतक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *