हादसे की सूचना पर मौके पर डायल 100 पहुंची।
सिवनी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाप-बेटी की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल है। हादसा मंगलवार शाम 5 बजे बरघाट थाना क्षेत्र में पौनार गांव के पास हुआ।
.
सिवनी-बालाघाट मार्ग पर खुर्सीपार, छपारा निवासी हकीम खान (50) अपनी 17 साल की बेटी शाइना खान के साथ बरघाट जा रहे थे। सामने से आ रही बाइक पर कुलदीप हनवत पौनार की तरफ जा रहा था। तभी ये हादसा हो गया।
शाइना के चेहरे पर चोट होने से उसकी भी जान चली गई।
हकीम और शाइना की जान चली गई। वहीं कुलदीप हनवत का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
हकीम खान के सिर में गंभीर चोट लगने से खून अधिक बह गया।
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस के अनुसार मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सावधानी से वाहन चलाने और बाइक पर हेलमेट पहनने की अपील की है।
घायल कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Leave a Reply
Cancel reply