Two armed criminals arrested in Bhopal | भोपाल में 2 लिस्टेड गुंडे हथियारों के साथ पकड़े: जुए के अड्डे पर जा रहे थे, बोले-वहां होता है विवाद, चेकिंग में पुलिस ने दबोचा – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

छोला के दो लिस्टेड गुंडे छुरी के साथ गिरफ्तार।

भोपाल के टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार रात चैकिंग के दौरान छोला थाना क्षेत्र के दो लिस्टेड बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो छुरियां बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे हरी मजार इलाके में चल रहे एक जु

.

टीआई डीपी सिंह ने बताया कि हरी मजार बस्ती के पास लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते वसुंधरा कॉलोनी में नाका लगाकर रात में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया। उन्होंने अपनी पहचान नरेंद्र साहू (30) और अमित पाल (32) के रूप में दी, जो छोला क्षेत्र के रहने वाले हैं।

चैकिंग पाइंट पर तैनात पुलिस जवान।

एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज

तलाशी लेने पर दोनों के पास से छुरी बरामद हुई। थाने लाकर जब उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि नरेंद्र पर छोला, गौतम नगर और हनुमानगंज थानों में कुल 13 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वहीं अमित पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि हरी मजार के पास स्थित एक घर में जुआ चलता है। वे वहीं जुआ खेलने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर जुए के दौरान विवाद हो जाते हैं, इसलिए वे सुरक्षा के लिए हथियार लेकर चलते हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद इलाके में चल रहे जुए के अड्डे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस जुआघर के संचालकों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *