Truck driver accused of cardamom theft arrested | इलायची चोरी का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार: सवा क्विंटल माल बरामद, क्लीनर फरार; खराब ट्रक की आड़ में की थी चोरी – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

ग्वालियर में एक ट्रक ड्राइवर द्वारा की गई चार लाख रुपए की इलायची चोरी का पनिहार थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ड्राइवर शुभम झा ने ट्रक खराब होने की झूठी सूचना देकर चोरी को अंजाम दिया था।

.

महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर अभिषेक भदौरिया के अनुसार, 22 मार्च को ड्राइवर शुभम झा मुंबई के लिए 1867 बोरी तिल्ली और 40 बोरी इलायची लेकर निकला था। पनिहार इलाके में पहुंचने पर उसने ट्रक खराब होने की सूचना दी। अगले दिन जब दूसरे ट्रक से माल शिफ्ट किया गया, तो चार बोरी इलायची गायब मिली।

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ड्राइवर के बयान संदिग्ध थे। दो दिन की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चोरी की गई दो क्विंटल इलायची में से पुलिस ने सवा क्विंटल बरामद कर लिया है। बाकी माल की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। इस मामले में क्लीनर अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *