IPL 2025: आईपीएल प्लेऑफ के लिहाज से आज होने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच काफी महत्वपूर्ण है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ अगर हारी तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवी टीम बन जाएगी. इससे पहले लखनऊ के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस कारण वह आज होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
LSG vs SRH मैच में नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड
कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्रेविस हेड भारत में नहीं पहुंच पाए हैं, इसकी पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने की है. हेड किसी भी गेंदबाजी यूनिट को धराशाई कर सकते हैं, वह काफी तेज गति से रन बनाते हैं. इस लिहाज से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये राहत भरी खबर हो सकती है.
हैदराबद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा, “वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इस कारण वे भारत नहीं आ पाए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से ठीक होकर टीम में शामिल हो जाएंगे.”
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.
Leave a Reply
Cancel reply