Tractor collided with a car in Morena, two injured | मुरैना में ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, दो घायल: शनिश्चरा मंदिर होते हुए ग्वालियर जा रहे थे; ट्रैक्टर चालक हुआ फरार – Morena News Darbaritadka

Spread the love

मुरैना से ग्वालियर जा रही एक कार को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिचरा मार्ग पर हुई, जहां ट्रैक्टर चालक की लापरवाही भारी पड़ी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फर

.

बता दें कि,मुरैना के वाटर वर्क्स कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय इरफान उर्फ हैप्पी अपने दोस्त संजय तोमर के साथ कार (MP 06 CB 1654) से ग्वालियर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार शनिचरा मार्ग पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने नियंत्रण खोते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

दुर्घटनाग्रस्त कार

स्थानीय लोगों ने की मदद दुर्घटना के बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और अत्यधिक तेज गति में होने के कारण उसने कार को टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर जिसने मारी टक्कर

दर्शन करने जा रहे थे मंदिर इरफान और हैप्पी अपने दोस्त संजय तोमर के साथ में मुरैना से ग्वालियर जा रहा था। संजय तोमर इरफान से बोला कि शनिश्चरा मंदिर पर पहले चलकर मैं दर्शन करूंगा तुम गाड़ी में बैठे रहना। उसके बाद वहीं से ग्वालियर के लिए निकल चलेंगे। वह शनिश्चरा मंदिर पर पहुंचते उससे पहले ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उनमें टक्कर मार दी।

घायल इरफान

पुलिस कर रही है जांच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा सके।

ट्रैक्टर चालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *