Toyota Innova Crysta Down Payment and Finance Plan in Delhi 4 Lakh Rupees Specifications Know Here

Spread the love

Toyota Innova Crysta MPV Finance Plan in Delhi: भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक पॉपुलर एमपीवी है, जोकि अपने आरामदायक और शानदार केबिन के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा दमदार फीचर्स और माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है. यही वजह है कि इस कार की खूब डिमांड देखने को मिलती है. 

अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम यहां आपके लिए लोन प्लान और ईएमआई के पूरी जानकारी लेकर आए हैं. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट की नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 23.75 लाख रुपये के करीब है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑन-रोड कीमत शहर-दर-शहर अलग-अलग हो सकती है. 

दिल्ली में कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी ये कार? 

अगर आप दिल्ली में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको यहां ये कार 4 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको बैंक से करीब 19 लाख 75 हजार रुपये का लोन मिलेगा. अगर आप यह लोन 5 सालों के लिए ले रहे हैं तो आपको 5 सालों के लिए 9.8% की ब्याज दर से इसे चुकाना होगा. ऐसे में आपको हर महीने 42 हजार रुपये की किस्त चुकानी होगी. 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के शानदार फीचर्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में लगे एलईडी हेडलैम्प्स गाड़ी को शानदार लुक देते हैं. इनोवा क्रिस्टा में 20.32 सेंटीमीटर डिस्प्ले लगा है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. इससे आप अपने मोबाइल फोन को कार के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. 

यह भी पढ़ें:-

अक्षय तृतीया के मौके पर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 40 हजार रुपये का डिस्काउंट, सिर्फ आज ही है मौका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *