Toyota Fortuner Finance Plan: टोयोटा फॉर्च्यूनर अपनी दमदार परफॉर्मेंस, मजबूत लुक और शानदार रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है, जोकि नेताओं, सेलिब्रिटीज और बड़े लोगों की पहली पसंद होती है. अगर आप भी टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार फुल पेमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है. आप टोयोटा की इस कार को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. आइए टोयोटा फॉर्च्यूनर का पूरा हिसाब जान लेते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 36 लाख रुपये के करीब है, लेकिन जब हम ऑन-रोड कीमत की बात करते हैं, तो इसमें RTO टैक्स, इंश्योरेंस और अन्य शुल्क शामिल होते हैं, तो दिल्ली जैसे शहरों में इसकी कुल लागत करीब 41.73 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यानी सिर्फ कार की कीमत नहीं, बल्कि इसके साथ जुड़े एक्स्ट्रा खर्च भी जेब पर भारी पड़ते हैं.
Toyota Fortuner की डाउन पेमेंट का हिसाब?
मान लीजिए कि आप Toyota Fortuner के लिए बैंक से कार लोन लेते हैं. अधिकांश बैंक एक्स-शोरूम कीमत का 90% तक लोन देते हैं, लेकिन आपको कम से कम 10% यानी लगभग 5 लाख रुपये डाउन पेमेंट देना होगा. अब यदि आप 36 लाख रुपये के लोन पर 9% की ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपकी अनुमानित EMI लगभग 58,000 रुपये प्रति माह बनती है. यह EMI बहुत ज्यादा मानी जाएगी, खासकर तब जब आपकी मासिक सैलरी 50,000 रुपये हो. इस सैलरी में न केवल यह EMI देना कठिन होगा, बल्कि अन्य घरेलू खर्च चलाना भी लगभग असंभव हो जाएगा.
कितनी सैलरी पर खरीद सकते हैं कार?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, आपकी EMI आपकी सैलरी का अधिकतम 40-50% तक ही होनी चाहिए. यानी 50,000 रुपये सैलरी में अधिकतम 20,000 रुपये से 25,000 रुपये तक की EMI ही सही मानी जाती है. Fortuner की EMI इससे कहीं ज्यादा है. यदि आपके पास कोई एक्स्ट्रा इनकम स्रोत है या आप 10- 12 लाख रुपये तक की बड़ी डाउन पेमेंट करने की स्थिति में हैं, तभी यह कार खरीदना समझदारी हो सकता है. अन्यथा, इस बजट में Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet जैसी अफोर्डेबल SUVs लेना ज्यादा बेहतर है..
इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Toyota Fortuner दो इंजन विकल्पों ( एक 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन) के साथ आती है. इसमें 7 एयरबैग्स, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, जो इसे एक परफेक्ट लग्जरी SUV बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:-
लंदन में सिंगर सुनंदा शर्मा की Jaguar तोड़कर चुराया महंगा सामान, जानें कार की कीमत और पावर?
Leave a Reply
Cancel reply