Three cows standing on the roadside were crushed in Shivpuri | शिवपुरी में सड़क किनारे खड़ी तीन गायों को कुचला: ड्राइवर फरार, ग्रामीणों में नाराजगी; कहा- गायों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था नहीं – Shivpuri News Darbaritadka

Spread the love

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र एनएच-46 पर बुधवार सुबह एक हादसे में तीन गायों की मौत हो गई। गिलगमा गांव के कट के सामने सड़क किनारे खड़ी गायों को तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार से आए वाहन ने एक साथ तीनों गायों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही जान चली गई। कुछ देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर लापरवाही से चलने वाले वाहनों पर नाराजगी जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों के किनारे घूमने वाले गौवंश को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।

पुलिस ने हटवाए शव घटना की सूचना पर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और मृत गायों के शवों को हटवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *