these companies are offering discounts of up to 3 lakhs on their cars In June 2025 know more details

Spread the love

Discount On SUV in June 2025: अगर आप इस महीने जून 2025 में SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल, इस समय देश की बड़ी कार कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, जीप, सिट्रोएन, निसान, वोक्सवैगन और होंडा जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं. यह ऑफर सीमित समय के लिए हैं और खासतौर पर 2024 मॉडल स्टॉक को क्लियर करने के मकसद से पेश किए जा रहे हैं.

मारुति सुजुकी जिम्नी के टॉप-एंड अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 13.71 लाख से 14.80 लाख रुपये के बीच है. यह डील खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ऑफ-रोडिंग पसंद करते हैं.

टॉप SUV पर कितनी मिल रही है छूट ?

सिट्रोएन

सिट्रोएन इंडिया अपने भारत में चार साल पूरे होने का जश्न मना रही है और इस मौके पर विशेष छूट दे रही है. C5 एयरक्रॉस पर 1.16 लाख, C3 एयरक्रॉस पर 2.55 लाख और C3 बेसाल्ट पर 2.8 लाख तक की छूट दी जा रही है. ये SUVs अपने प्रीमियम डिजाइन और कंफर्टेबल राइड के लिए जानी जाती हैं.

जीप MY2024

जीप की MY2024 स्टॉक क्लियरेंस सेल के तहत भी जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं. जीप कंपास पर 1.7 लाख का स्टैंडर्ड डिस्काउंट और प्रोफेशनल्स के लिए 1.1 लाख का एक्स्ट्रा लाभ मिल सकता है. मेरिडियन पर 2.3 लाख का डिस्काउंट और 1.3 रुपये लाख का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिया जा रहा है. वहीं, जीप ग्रैंड चेरोकी पर सीधा 3 लाख का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.

हुंडई टक्सन

हुंडई टक्सन पर 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 29.27 लाख से 36.04 लाख रुपये तक है और इसमें प्रीमियम इंटीरियर, ADAS फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस शामिल हैं. होंडा एलीवेट के मैनुअल वेरिएंट्स पर 1.2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. यह SUV सिटी और हाईवे ड्राइविंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट (Turbo Techna+ MY2024) वेरिएंट पर भी 1.25 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है. यह एक बजट फ्रेंडली, लेकिन फीचर-पैक्ड टर्बो SUV है. जून का महीना इसलिए खास है क्योंकि कंपनियां MY2024 स्टॉक क्लियर कर रही हैं. कुछ कंपनियों की एनिवर्सरी सेल चल रही है. नए फाइनेंशियल क्वार्टर की शुरुआत से पहले कंपनियां सेल्स बूस्ट करना चाहती हैं. कुछ मॉडल्स का फेसलिफ्ट या बंद होना भी संभावित है.

बता दें कि ये सभी ऑफर सीमित समय के लिए हैं. अलग-अलग शहरों और डीलरशिप्स में ऑफर में थोड़ा अंतर हो सकता है. प्रोफेशनल ग्रुप्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल सकते हैं. डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारत NCAP में Maruti Baleno को क्यों मिली दो अलग-अलग सेफ्टी रेटिंग? वजह जानकर चौंक जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *