शनिवार को शहर में कई रूट डायवर्ट रहेंगे।
बैतूल में हनुमान जयंती पर 12 अप्रैल (शनिवार) को शोभायात्रा और चल समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यातायात पुलिस ने दोपहर 2 बजे से आयोजन की समाप्ति तक श
.
शहर में भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद
हनुमान जयंती के चलते सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर फॉरेस्ट नाका सोनाघाटी, तितली चौराहा, बडोरा चौक, नगर प्रवेश द्वार गौठाना और हमलापुर वाइन शॉप से भारी, मध्यम और ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
हनुमान जयंती के जोरी रहेगा ट्रैफिक प्लान।
गंज क्षेत्र बना नो व्हीकल जोन
यातायात पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं होगी। मेकेनिक चौक से आबकारी तिराहा (गंज वर्मा चौक), गुप्ता मॉल से दिलबहार चौक, बाबू चौक से टांगा स्टैंड, कांतिशिवा चौक से कश्मीरा चौक तक का पूरा गंज क्षेत्र नौ व्हीकल जोन रहेगा।
शाम 4 बजे से ट्रैफिक रूट होंगे डायवर्ट
शोभायात्रा के दौरान शाम 4 बजे से आयोजन की समाप्ति तक कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। माचना ब्रिज सदर, मेकेनिक चौक (भगत सिंह चौक), गुप्ता मॉल, श्री कृष्णा होटल के पास से कॉलेज चौक, हाउसिंग बोर्ड मार्ग (एचपी गैस एजेंसी गंज) होंगे प्रभावित।
- बडोरा क्षेत्र से रामनगर अंडर ब्रिज के जरिए आने वाले वाहन सदर ओवरब्रिज से गेंदा चौक होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
- गंज बाजार क्षेत्र की ओर आने वाले वाहनों को शाम 4:00 बजे से उपरोक्त परिवर्तित मार्ग स्थानों से वैकल्पिक मार्ग की ओर परिवर्तित किया जायेगा।
- शोभायात्रा चल समारोह के दौरान शाम 4:00 बजे से गंज बस स्टैण्ड में आने वाली यात्री बस मेकेनिक चौक तक संचालित हो सकेगी।
Leave a Reply
Cancel reply