There is abundance of onions in Shajapur market, no space | शाजापुर मंडी में प्याज की भरमार, जगह नहीं: किसान रात से लाइन में लगे, मंडी के बाहर वाहनों की कतार, 11-12 रुपए किलो तक गिरे दाम – shajapur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

शाजापुर मंडी में 35 हजार कट्टे प्याज बिके, किसान रातभर इंतजार में, व्यवस्था का अभाव

शाजापुर कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है। मंडी प्रांगण प्याज से पूरी तरह भरा हुआ है, मंडी में प्याज रखने की जगह नहीं है। मंडी के बाहर भी दोनों ओर शहरी हाईवे पर प्याज से भरे वाहनों की लंबी कतारें लगी है।

.

मंडी में ज्यादा आवक होने से किसान गुरुवार रात से अपने प्याज को बेचने के लिए मंडी के बाहर वाहन लेकर खड़ा हुआ है और अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। शाजापुर मंडी में आज 35 हजार कट्टे प्याज के बोली के माध्यम से विक्रय हो चुके हैं।

मंडी में प्याज के दामों में भी गिरावट आ रही है। शुक्रवार को मंडी में बेस्ट प्याज 11 से 12 रूपए किलो तक बेचा गया। प्याज की कीमत घटने से किसानों में घबराहट है और वे प्याज बेचने के लिए आ रहे हैं।

प्याज के थोक व्यापारी राठी ने बताया किसानों को प्याज बेचने में जल्द बाजी नहीं करना चाहिए। थोड़ा रुक कर बेचने से उन्हें अच्छा भाव मिल सकता है। किसान खराब न होने वाली नैफेड प्याज को भी बेचने के लिए ला रहे हैं।

मंडी में आएं किसानों बलवान सिंह ने आरोप लगाया वाहन लेकर हम कल रात से लाइन में लगकर खड़े हुए हैं। अभी भी पता नहीं है प्याज कब तौली जा सकेगी। मंडी में किसानों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं।

मंडी में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मंडी सचिव भगवान सिंह परिहार ने बताया आज 35 हजार कट्टे की आवक हो चुकी है। मंडी में प्याज रखने की जगह नहीं है। अभी जो भी किसान वाहन में प्याज लेकर खड़े हैं, उनकी प्याज शनिवार को ही विक्रय हो पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *