The truck entered the tyre shop after hitting the Bolero | बोलेरो को टक्कर मारते हुए टायर दुकान में घुसा ट्रक: 5 लोग घायल, उमरिया के बांका बाइपास पर हुआ हादसा – Umaria News Darbaritadka

Spread the love

उमरिया के चंदिया थाना क्षेत्र में बांका बाइपास के न्यू बरम बाबा के पास राखड़ से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर टायर दुकान में जा घुसा। घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे की है।

.

ट्रक (एमपी 20 एचबी 6183) ने पहले सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को टक्कर मारी। इसके बाद राजा की टायर दुकान में घुस गया। बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं। ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ।

चाय पीने के लिए रुके थे घायल

घायलों के परिजन उमेश ने बताया कि वे बड़ागांव के रहने वाले हैं। चाय पीने के लिए वहां रुके थे। हादसे में उनकी मां और भाभी समेत परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं। बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

जानकारी के बाद चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *