कूनो में चीता ज्वाला और शावकों को पानी पिलाने वाले वाहन चालक को हटाया
कूनो नेशनल पार्क में एक गंभीर घटना सामने आई है। अगरा रेंज में एक निजी वाहन चालक ने चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को बिना अनुमति पानी पिलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
.
घटना 4 अप्रैल की सुबह की है। चीता ज्वाला और उसके शावक मानव बस्ती के पास दिखाई दिए थे। उन्हें जंगल की ओर भेजने के लिए अतिरिक्त फील्ड स्टाफ को बुलाया गया था। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात निजी चालक ने स्टील की परात से चीतों को पानी पिलाया। वह लंबे समय तक वहीं खड़ा रहा।
परात में पानी भरा और शिकार के बाद आराम फरमा रहे चीतों को आवाज दी।
पार्क प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही ट्रैकिंग टीम के सदस्यों और दल प्रभारी को नियमों के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है।
पार्क प्रबंधन के मुताबिक निगरानी दल को चीतों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। फील्ड स्टाफ ने न केवल इन निर्देशों की अवहेलना की बल्कि वीडियो बनाकर मीडिया में भी साझा कर दिया। यह कार्य पार्क के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
ये भी पढ़े- अंग्रेजी में बोलने पर आई चीता फैमिली, पीया पानी:बकरी के शिकार के बाद प्यासे थे ज्वाला और शावक; टीम की आवाज पर पहुंचे
Leave a Reply
Cancel reply