The Municipal Commissioner said – there should be no complaint of dirty water | इंदौर में गंदे पानी पर एक्शन मोड में निगम: निगमायुक्त का अल्टीमेटम; कहा- अब किसी इलाके से शिकायत नहीं आनी चाहिए – Indore News Darbaritadka

Spread the love

इंदौर में बारिश के बाद कई इलाकों में नलों से गंदा पानी आने की शिकायतों को लेकर नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है। बुधवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में अब किसी भी क्षेत्र से गंदे

.

बैठक में जोनवार शिकायतों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। आयुक्त ने हर ज़ोन की स्थिति पर बात की और कहा कि जहां समस्या है, वहां तुरंत सुधार करें।

अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा।

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा “गंदे पानी की शिकायतें बार-बार आ रही हैं, जबकि कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं। यदि समस्या बनी हुई है तो पाइपलाइन बदलें। कोई तकनीकी दिक्कत है तो तुरंत ठीक करें। अगर अब शिकायत आई, तो संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे।”

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां सड़क निर्माण या अन्य काम हो रहे हैं, वहां यह ध्यान रखा जाए कि पेयजल पाइपलाइन को नुकसान न पहुंचे और पानी दूषित न हो।

बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में नलों से बदबूदार और गंदा पानी आने की शिकायतें मिल रही हैं। इसकी वजह अक्सर सीवर लाइन और पेयजल लाइन में लीकेज या क्रॉस-कनेक्शन होती है। इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने यह बैठक बुलाई।

निगमायुक्त ने सभी Z.O. से जवाबदेही मांगी।

आयुक्त ने कहा कि “हर अधिकारी अपने क्षेत्र का निरीक्षण करे और यह सुनिश्चित करे कि लोगों को साफ पानी मिल रहा है। गंदे पानी की समस्या अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने दोहराया कि इंदौर जैसे शहर में गंदे पानी की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, और निगम के हर अधिकारी को जिम्मेदारी लेकर काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *