The married woman who came to her maternal home was threatened | मायके आई विवाहिता को जान से मारने की धमकी: बाजना के बाइक शो रूम संचालक के खिलाफ केस; आरोपी ने पीया कीटनाशक – Ratlam News Darbaritadka

Spread the love

रतलाम में एक आदिवासी महिला को वर्ग विशेष के युवक द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। महिला ने पति के साथ बाजना थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने हीरो बाइक शो रूम संचालक रफीक शेख (35) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

.

महिला ने रफीक पर उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। थाने में शिकायत के बाद रफीक ने कीटनाशक पी लिया।

बाजना थाना क्षेत्र की विवाहिता (25) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसकी शादी को करीब 3 साल हो चुके है। 10 दिनों से तबीयत खराब होने पर वह मायके में आकर रह रही थी। पुराना परिचित रफीक शेख निवासी बाजना मेरे मायके में आया। घर के बाहर आकर धमकी दी।

कहने लगा कि यदि मैंने उससे बात नहीं की तो वह मुझे और मेरे परिवार वालो को जान से मार देगा। परिवार वालो को कहा कि मुझे ससुराल मत भेजना। रफीक से शादी से पहले बात करती थी लेकिन शादी के बाद उसने रफीक से बात करना बंद कर दी। इसके बावजूद भी मेरी शादी के बाद बाद भी आए दिन पीछा करता रहता था।

मुझसे कहता था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। मुझसे बात करनी पड़ेगी। बात नहीं की तो मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। मैंने डर के कारण किसी को यह बात नहीं बताई थी। मायके में आकर मेरे घर वालो के सामने मुझे धमकी देकर गया है।

आरोपी ने पीया कीटनाशक एफआईआर दर्ज होने के बाद रफीक शेख ने कीटनाशक पी लिया। परिवारजन राजस्थान में कहीं इलाज के लिए लेकर गए है। बाजना थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रफीक ने बताया था कि कीटनाशक उसने खुद पिया है। स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए बिना उसके परिजन उसे कही लेकर गए है। मामले की जांच की जा रही है।

आज बाजना रहेगा बंद वर्ग विशेष के युवकों द्वारा क्षेत्र में महिलाओं व युवतियों को धमकाने, बरगलाने की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठन व व्यापारी वर्ग सोमवार को बाजना बंद रखेगा। हालांकि अभी तक किसी ने खुल कर आव्हान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *