परंपरागत मेले में रोजाना पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु।
शिवपुरी के बलारी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यह मंदिर शहर से 30 किमी दूर माधव टाइगर रिजर्व क्षेत्र में स्थित है। यहां आयोजित परंपरागत मेले में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद
.
टाइगर रिजर्व बनने के बाद पहला मेला
माधव टाइगर रिजर्व में स्थित बलारी माता मंदिर में सात बाघों की मौजूदगी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। टाइगर रिजर्व बनने के बाद यह पहला नवरात्रि मेला है। क्षेत्र में छठ और सप्तमी के दिन परंपरागत मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। कुछ पैदल आए तो कुछ अन्य वाहनों से दर्शन करने पहुंचे।
मंदिर परिसर में सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में कई भंडारों का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर के बाहर नियमों के अनुसार दुकानें लगाई गईं। श्रद्धालुओं ने परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Leave a Reply
Cancel reply