The allegations against us are baseless | चंबल नदी से अवैध रेत खनन का मामला: मंत्री कंसाना बोले- आरोप साबित हुए तो आज ही दे दूंगा इस्तीफा; बदनाम करने की साजिश – Morena News Darbaritadka

Spread the love

वन विभाग की टीम ने चंबल नदी से रेत से भरा एक ट्रक पकड़ा, उसका संबंध मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे से होने की बात बताई गई। इस पर सुमावली विधायक तथा प्रदेश के कृषि मंत्री कंसाना ने रविवार को कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।

.

अगर यह प्रमाणित हो जाता है कि चंबल नदी के अवैध रेत से भरा ट्रक मेरे लड़के का है तो मैं अभी और आज ही इस्तीफा दे दूंगा। यह बात मुरैना के एदल सिंह कंसाना ने रविवार को कही।

उन्होंने कहा कि लोगों की पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। लोग मुझसे व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं, मैं मानहानि का केस करूंगा।

ट्रक चालक बोला था- मंत्री के बेटे ट्रक दो दिन पहले मुरैना के वन विभाग की टीम ने चंबल नदी के अवैध से भरा एक ट्रक पकड़ा था। चालक ने मीडिया के सामने यह बयान दिया था कि वह ट्रक मंत्री एदल सिंह कंसाना के बड़े बेटे बंकू उर्फ कप्तान सिंह कंसाना का है तथा वही हर दिन हजार रुपए देकर उससे यह ट्रक चलवाते हैं।

उसके बाद हाल ही में बीते दिन मुरैना आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने यहां तक बोल दिया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि रेट माफिया और रेत ठेकेदार करोड़पति नहीं अरबपति हो गए हैं।

दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बीमारू राज्य था प्रदेश दिग्विजय सिंह के कमेंट पर प्रहार करते हुए कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कहा कि दिग्विजय सिंह अपने कार्यकाल की बात करें। उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार इतना अधिक था कि बोरियां भर के जाती थी।

जब उनसे पूछा गया कि किस चीज की बोरियां जाती थी तो उन्होंने कहा कि गांधी जी की। इस बात से उनका सीधा अर्थ रुपए से था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *