दतिया में जिला अस्पताल के पीछे शुक्रवार शाम एक दुर्घटना में थार कार पलट गई। हादसा तब हुआ जब पीछे से आ रही आर्टिगा कार ने थार को टक्कर मार दी।
.
उत्तर प्रदेश के राठ निवासी प्रभात सिंह अपनी थार गाड़ी से ड्राइवर और दो बहनों के साथ ग्वालियर से लौट रहे थे। वे हाईवे से सेवड़ा चुंगी तिराहे पर आए। यहां रास्ता पूछने के लिए एक दुकान के पास गाड़ी धीमी की।
इसी दौरान पीछे से आ रही आर्टिगा कार ने थार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार पलट गई। हालांकि थार में सवार चारों लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं आर्टिगा कार चालक कार लेकर मौके से भाग गया।
आर्टिगा कार की नंबर प्लेट टूटकर मौके पर गिरी घटना में आर्टिगा कार की नंबर प्लेट टूटकर मौके पर गिर गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नंबर प्लेट को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्रेन की मदद से पलटी हुई थार को सीधा किया गया।
देखिए एक्सीडेंट की तस्वीरें…
Leave a Reply
Cancel reply