team india to make three big changes playing xi for ind vs eng 2nd test birmingham jasprit bumrah arshdeep singh kuldeep yadav reports

Spread the love

Jasprit Bumrah 2nd Test IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज (India vs England Test 2025) का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार के बाद हार का ठीकरा विशेष रूप से गेंदबाजी पर फोड़ा गया था. खासतौर पर चौथी पारी में भारतीय गेंदबाजी की पोल तब खुल गई, जब वो 371 रनों के विशाल लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाए. अब खबर है कि बर्मिंघम टेस्ट (IND vs ENG Birmingham) में भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं.

अर्शदीप खेलेंगे, बुमराह आउट

क्रिकब्लॉगर में छपी रिपोर्ट की मानें तो जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है. बता दें कि अर्शदीप ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन काउंटी चैंपियनशिप की वजह से इंग्लैंड में खेलने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं. अर्शदीप को नेट्स में नई और पुरानी गेंद से भी अभ्यास करते देखा गया है. चूंकि दोनों तरफ स्विंग करवाना अर्शदीप की ताकत है, इसलिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में दूसरे टेस्ट के लिए उनका चयन कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.

खबरों की मानें तो प्रसिद्ध कृष्णा भी हल्की चोट से जूझ रहे हैं, वो अगर समय रहते फिट नहीं हो पाए तो आकाशदीप भी प्लेइंग इलेवन में चुने जा सकते हैं. इस बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है कि शार्दुल ठाकुर का भी प्लेइंग इलेवन से पत्ता साफ हो सकता है, जिन्होंने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 5 रन बनाए और केवल 2 विकेट लिए थे. उनकी जगह स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाया जा सकता है.

पहले टेस्ट में करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. इसके बावजूद माना जा रहा है कि उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर नहीं बैठाया जाएगा. नायर ने दोनों पारियों में 20 रन और सुदर्शन ने सिर्फ 30 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

भले हम इंग्लैंड से सीरीज हार जाएं, फिर भी…, रवि शास्त्री के बयान से सब होंगे हैरान; मचा दी खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *