team india threatened to play against pakistan 8 lakh rupees fine or two year ban know full story india pakistan ceasefire

Spread the love

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते इतिहास के सबसे निचले स्तर पर हैं. बॉर्डर-पर दोनों देशों के मध्य तनाव (India Pakistan Ceasefire) के बीच एक भारत-पाक मैच खेला गया था. अब खबर आई है कि भारतीय टीम को धमकी दी गई थी कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना किया तो उसे लाखों रुपयों का जुर्माना भुगतना पड़ेगा. दरअसल बीते शुक्रवार ओमान में 10वीं एशियाई  बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप का मैच खेला गया, जिसमें भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

मजबूरी में खेला मैच

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान बाजू पर काली पट्टी बांधी थी. इसके लिए टूर्नामेंट के आयोजकों और एशियाई हैंड बॉल संघ (AHF) ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट से निष्कासित करने की धमकी दी थी. भारतीय हैंडबॉल टीम मैनेजमेंट ने पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के कारण मुकाबले से नाम वापस लेने पर विचार किया था, लेकिन AHF की ओर से मिली धमकी के कारण उसे मजबूरन मैच खेलना पड़ा.

खेलो वरना लाखों का जुर्माना

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से भारतीय हैंडबॉल महासंघ के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ के नियमों के मुताबिक भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट किया होता तो उसे 10 हजार यूएस डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 8.5 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ता. टीम इंडिया को जुर्माने के साथ ही 2 साल का बैन भी झेलना पड़ सकता था.

आनंदेश्वर पांडे ने बताया, “AHF ने हमसे साफ कहा कि अगर भारतीय टीम मैच खेलने नहीं आती है तो यह ओलंपिक नियमों का भी उल्लंघन होगा. हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था.”

भारत ने मांगी थी सलाह

भारत इस मैच को 0-2 से हार गया था. मुकाबला खेले जाने से पूर्व भारतीय हैंडबॉल महासंघ ने खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ को अलग-अलग पत्र लिखे थे कि टीम इंडिया को पाकिस्तान से खेलना चाहिए या नहीं. आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि सरकार की तरफ से जल्दी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और मैच का समय करीब था. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई होती तो वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लेते.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के टेस्ट करियर का सबसे बुरा दौर, सिर्फ 13 का था ‘एवरेज’; फिर 4 महीने बाद लिखी नई पठकथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *