Team India suffered a big setback Sai Sudarshan injured harshit rana back to india ind vs eng 2nd test india vs england

Spread the love

Sai Sudharsan, Harshit Rana, IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है. यह खबर टीम इंडिया और उसके फैंस की टेंशन बढ़ाने वाली है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, साई सुदर्शन चोटिल हो गए हैं. सुदर्शन का एजबेस्टन टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान ही सुदर्शन के कंधे में चोट लगी थी. फिलहाल, बीसीसीआई की तरफ साई सुदर्शन के चोटिल होने पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. 

कौन लेगा साई सुदर्शन की जगह? 

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. हालांकि, डेब्यू पारी में वह जीरो पर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में वह सिर्फ 30 रन ही बना सके. अब अगर सुदर्शन दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह ध्रुव जुरेल या नितीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में करुण नायर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. 

भारत लौटा यह खूंखार तेज गेंदबाज

बता दें कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इंडिया-ए का मैच खत्म होने के बाद उन्हें वापस नहीं भेजा गया था. वह 19वें खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े हुए थे. लीड्स के बाद जब टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए बर्मिंघम पहुंची तो हर्षित राणा नहीं दिखे, तब खबर सामने आई कि उन्हें वापस देश भेज दिया गया है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने बताया, “मैंने अभी चीफ सेलेक्टर से बात नहीं की है. मैं मुख्य चयनकर्ता से बात करूंगा क्योंकि स्क्वाड में कुछ फिटनेस संबंधी समस्याएं थीं. इसलिए हर्षित को हमने बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था. फिलहाल सबकुछ ठीक लग रहा है, इसलिए उन्हें भारत वापस लौटना होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *