team india secret weapon harshit rana joins india squad ahead ind vs eng 1st test

Spread the love

Harshit Rana Joins Team India Squad: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट (IND vs ENG 1st Test) से पूर्व भारतीय स्क्वाड में अचानक बड़ा बदलाव कर दिया है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. बता दें कि पिछले महीने हर्षित राणा को भारत की 18 सदस्यीय टीम में नहीं रखा गया था, लेकिन अब उन्हें लीड्स में टीम इंडिया के साथ देखा गया है जहां 20 जून से भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट खेला जाना है.

हर्षित राणा को इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया था, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में हर्षित ने बल्ले से सिर्फ 16 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में भी सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे. यह भी बताते चलें कि BCCI ने अभी तक हर्षित को स्क्वाड में शामिल किए जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है.

क्रिकबज के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, “अभी हर्षित राणा को टीम के ऑफिशियल सदस्य के तौर पर नहीं देखा जा रहा है.” हालांकि इस सूत्र ने हर्षित को टीम इंडिया से जोड़े जाने की पुष्टि जरूर कर दी है. बता दें कि इंग्लैंड में मौजूद कुछ खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधी समस्या होने की खबर है, लेकिन उनका नाम उजागर नहीं किया गया है.

हर्षित राणा ने कुछ महीनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षित 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 विकेट ले पाए थे. उनके अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में हर्षित राणा अब तक 2 टेस्ट मैचों के अलावा 5 ODI मैचों में 10 विकेट और 1 टी20 मैच खेलकर तीन विकेट चटका चुके हैं. भारतीय स्क्वाड पर नजर डालें तो उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर के रूप में पहले ही 5 मेन तेज गेंदबाज मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें:

इस विदेशी दिग्गज ने महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, जानें क्या कहा

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *