Team India Records At Headingley, Leeds: भारत और इंग्लैंड के बीच कल, शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला इंग्लैंड के हेडिंग्ले, लीड्स में होगा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल सात मैच खेले हैं. भारतीय टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी बार साल 2002 में जीता था.
हेडिंग्ले, लीड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर सात टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. वहीं इंग्लैंड को चार मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर पहला मैच 1952 में खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को सात विकेटों से मात दी थी. वहीं दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला गया था. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पारी और 76 रनों से भारत को हराया था.
18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है भारत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछले 18 सालों से टेस्ट सीरीज नहीं जीता है. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीता था. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के पास 18 साल बाद इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका है.
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच कल, शुक्रवार को हेडिंग्ले, लीड्स में मैच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगी. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Leave a Reply
Cancel reply