team india head coach gautam gambhir big revelation on relation with rohit sharma virat kohli india at 2047 summit news hindi

Spread the love

Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ रिश्तों पर बात की है. एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित ‘इंडिया एट 2047 समिट’ इवेंट में गौतम गंभीर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देकर कहा कि कमेंट्री बॉक्स में बैठकर जो लोग उनपर सवाल उठाते हैं, उन्हें लगता है कि भारतीय क्रिकेट उनके घर की जागीर है. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह तक कह दिया कि जिनके खुद के घर शीशे के बने होते हैं, उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर मारने से पहले 10 बार सोचना चाहिए.

इसी इंटरव्यू में गंभीर से सवाल पूछा गया कि अफवाहें उड़ रही हैं कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कुछ अनबन चल रही है. इसका तीखे अंदाज में जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “मैं सबसे पहले पूछना चाहता हूं कि ऐसे सवाल करने वाले कौन लोग हैं? यह सिर्फ सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बोली है.”

गंभीर ने कहा कि 2 महीने पहले टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उन्होंने कहा, “अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी ना जीतते तो न जाने मीडिया में मुझसे कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते.” गंभीर ने नाराजगी भरे अंदाज में कहा कि भारतीय टीम के कोच और कप्तान मिलकर 2 महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लाए हैं, फिर भी ऐसे सवाल होना ठीक नहीं है.

रोहित का सम्मान करता हूं…

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के प्रति सम्मान दिखाते हुए कहा, “रोहित शर्मा ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है, मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं. रोहित जब टीम में आए थे तब भी मैं उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता था और आगे भी मेरी सोच ऐसी ही रहेगी. केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे सवाल पूछने वाले लोगों को रिसर्च ठीक से करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें:

India@2047 Summit: क्या विराट और रोहित 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे? गौतम गंभीर ने खोल दिया फ्यूचर का राज़

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *