Tata Sierra ICE and EV Version likely to Launch soon SUV Date price features Powertrain

Spread the love

Tata Upcoming Cars: टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी आगामी SUV, टाटा सिएरा (Tata Sierra) को शोकेस किया है, और अब कंपनी इसके लॉन्च की पूरी तैयारी में है. यह SUV दो वेरिएंट्स ICE (Internal Combustion Engine) और दूसरी EV (Electric Vehicle में आएगी.

एचटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले टाटा सिएरा EV को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद ICE वर्जन बाजार में आएगा. Tata Motors इस कार को अपनी फ्लैगशिप SUV के रूप में पोजिशन कर रही है, जो कि Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी कारों को टक्कर देगी. 

पावरफुल इंजन और EV वर्जन

टाटा सिएरा का ICE वर्जन एक दमदार 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. यह इंजन 168bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जो इसे सेगमेंट में एक शक्तिशाली प्लेयर बनाता है.

Tata की Turbo Petrol Series पहले ही Altroz और Nexon में काफी सफल रही है, और Sierra में इसका अपग्रेडेड वर्जन दिया जा सकता है. दूसरी ओर, Sierra EV एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. हालांकि कंपनी ने इसके बैटरी पैक या मोटर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह EV लगभग 450-500 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है. 

शानदार लुक और फीचर्स

Tata Sierra का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी यूएसपी में से एक होगा, जो इसे अन्य मिड-साइज SUVs से अलग बनाता है. इसके एक्सटीरियर में स्प्लिट LED हेडलैम्प्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 19-इंच के अलॉय व्हील्स और एंड-टू-एंड टेल लाइट स्ट्रिप जैसे आकर्षक फीचर्स शामिल होंगे.

इसके केबिन की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन थीम वाला डैशबोर्ड, मॉडर्न स्टीयरिंग व्हील और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, Tata Sierra में स्मार्ट SUV की पहचान को मजबूत करते हुए AI-बेस्ड वॉयस असिस्टेंट और OTA (Over-the-Air) अपडेट्स जैसे फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है. 

किन कारों से होगी टक्कर? 

Tata Sierra का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद और बेहद लोकप्रिय मिड-साइज SUVs-Hyundai Creta 2024, Kia Seltos, Honda Elevate और Maruti Suzuki Grand Vitara से होगा. ये सभी SUVs अपने-अपने सेगमेंट में दमदार ब्रांड वैल्यू, प्रीमियम फीचर्स और विश्वसनीय इंजन के लिए जानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें:- बिक्री के मामले में Hyundai Creta का कोई तोड़ नहीं! भारत की मोस्ट-सेलिंग SUV बनी क्रेटा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *