SUV Sales Report of March 2025: सबसे पॉपुलर SUV कैटेगरी यानी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मार्च 2025 में शानदार बिक्री दर्ज की गई. इस सेगमेंट में कुल 1 लाख 12 हजार 714 यूनिट्स बिकीं, जोकि पिछले साल मार्च महीने के मुकाबले 22.88 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में साफ है कि कारों की बिक्री में शानदार उछाल देखने को मिला है.
पिछले महीने यानी मार्च 2025 की सेल्स की बात की जाए तो इस दौरान टाटा पंच ने कुल 17 हजार 714 यूनिट्स की बिक्री की. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा है, जिसकी कुल 16 हजार 546 यूनिट्स सेल की गई.
टाटा नेक्सन और Mahindra XUV3XO ने दर्ज की इतनी बिक्री
इसके अलावा टाटा नेक्सन ने 16 हजार 366 तो मारुति फ्रॉन्क्स ने 13 हजार 669 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके साथ ही हुंडई वेन्यू को 10 हजार 441 यूनिट्स की बिक्री मिली है और किआ सोनेट की 7 हजार से ज्यादा सेल हुई है.
इसी कड़ी में सातवें नंबर पर Mahindra XUV3XO है, जिसने 240.49 फीसदी ग्रोथ दर्ज करते हुए 7 हजार 55 यूनिट्स सेल की हैं. इसके अलावा हुंडई एक्सटर ने 5 हजार 901 तो स्कोडा कायलाक और किआ साइरोस ने 5,327 और 5,015 यूनिट्स सेल की हैं.
Tata Punch के फीचर्स और पावरट्रेन
इंडियन मार्केट में टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी 31 वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. वहीं भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं.
टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
1 लाख रुपये से कम बजट में ढूंढ रहे कोई बेहतरीन स्कूटर? ये ऑप्शन्स आपके लिए रहेंगे एकदम बेस्ट
Leave a Reply
Cancel reply