tamil nadu premier league 2025 r ashwin shocking reaction after seeing poor fielding funny cricket video viral

Spread the love

Tamil Nadu Premier League 2025: शनिवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेले गए सीकेम मदुरै पैंथर्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन मैच के दौरान के मजेदार वाक्या हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डिंडीगुल के फील्डर्स ने एक ही गेंद पर मिले कई बार विकेट के मौके को गंवा दिया, कप्तान आर अश्विन भी ये देखकर हैरान रह गए.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आर अश्विन पहले अपने गुस्से के कारण चर्चा में आए थे, उन पर तब जुर्माना भी लगा था. इस बार उनकी टीम के फील्डर्स का खराब फील्डिंग के कारण मजाक बन रहा है. दरअसल एक गेंद पर बल्लेबाज को रन आउट करने के कई मौके मिले थे, लेकिन फिर भी वह आउट नहीं कर सके.

खराब फील्डिंग, फील्डर्स का बना मजाक

सीकेम मदुरै पैंथर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. 20वें ओवर में गुरजपनीत सिंह और एस. राजालिंगम क्रीज पर थे. 5वीं गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शॉट मारा, अश्विन ने गेंद को पकड़ लिया और नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थ्रो मारा. अगर गेंदबाज गेंद को पकड़ लेता तो ये साफ़ रन आउट हो जाता, लेकिन गेंद को वह पकड़ नहीं पाए. 

इसके बाद इसी गेंद को दूसरे फील्डर ने पकड़ी और बल्लेबाजी एन्ड पर थ्रो किया, हालांकि बल्लेबाज पहुंच गया था लेकिन गेंद विकेट कीपर से दूर रह गई और बल्लेबाज फिर एक और रन के लिए दौड़ पड़े. फिर फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थ्रो किया, ये भी साफ़ रन आउट होता लेकिन गेंदबाज बॉल को पकड़ ही नहीं पाया. इस तरह खराब फील्डिंग से 2 बार रन आउट के मौके बचे और 3 रन मिल गए.

डिंडीगुल ड्रैगन ने जीता मुकाबला

हालांकि आर अश्विन की टीम इस मैच को जीत गई. सीकेम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 150 रन बनाए थे. जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन की टीम ने 12.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. उनकी बल्लेबाजी देखकर लगा कि अगर 250 का लक्ष्य भी होता तो डिंडीगुल जीत जाती. शिवम सिंह ने 41 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, अश्विन ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए, वो अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *