suryakumar yadav slams journalist for fake news mumbai goa transfer india domestic

Spread the love

Suryakumar Yadav Leave Mumbai: पिछले दिनों भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में हलचल देखी गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यशस्वी जायसवाल, अगले सीजन से मुंबई के बजाय गोवा क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. उसके बाद एक नई अफवाह उड़ी की सूर्यकुमार यादव भी मुंबई का साथ छोड़कर गोवा क्रिकेट टीम को जॉइन कर सकते हैं. मगर भारत के टी20 कप्तान ने इन सभी अफवाहों को बकवास बता डाला है. यहां तक कि उन्होंने एक पत्रकार को मजाकिया लहजे में फटकार तक लगा दी है.

गोवा क्रिकेट टीम को हाल ही में एलीट रणजी ट्रॉफी में प्रमोशन मिला है. इस कारण गोवा क्रिकेट एसोसिएशन पूरे भारतवर्ष के खिलाड़ियों से संपर्क साध रहा है. इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सूर्यकुमार यादव जल्द अपनी डोमेस्टिक टीम मुंबई से बदल कर गोवा कर सकते हैं. यह भी अफवाहें उड़ीं कि सूर्या अकेले नहीं बल्कि मुंबई के कई खिलाड़ियों को अपने साथ गोवा क्रिकेट टीम में ले जा सकते हैं.

सूर्या ने पत्रकार को लगाई फटकार

इस संबंध में सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पत्रकार को फटकार लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जर्नलिस्ट है या स्क्रिप्ट राइटर? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्में देखना छोड़कर इन आर्टिकल्स को पढ़ना शुरू कर दूंगा. एकदम बकवास.”

यशस्वी जायसवाल क्यों छोड़ रहे हैं मुंबई

द इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक यशस्वी जायसवाल का मुंबई छोड़ गोवा क्रिकेट टीम में जाने का मुख्य कारण लीडरशिप रोल है. उन्होंने द इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए बताया, “यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था. मैं आज जो भी हूं, वह सब मुंबई की देन है. इसी शहर ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है. मैं हमेशा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का आभारी रहूंगा.”

यह भी पढ़ें:

क्यों मुंबई को छोड़ गोवा से खेलना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल? खुल गया सबसे बड़ा राज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *