Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2025 Match 27: आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मुकाबला पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद और श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में अभी तक चार मैचों में तीन मुकाबले जीती है. हालांकि, श्रेयस अय्यर की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं हैदराबाद अभी तक सबसे फिसड्डी है. पैट कमिंस की टीम 10वें नंबर पर है. हैदराबाद की टीम पांच मैचों में चार मैच हारी है.
हेड टू हेड आंकड़े
हेड टू हेड में पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 16 मैच जीते हैं. वहीं पंजाब को सिर्फ सात मैचों में जीत मिली है. पंजाब के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर SRH का रिकॉर्ड शानदार है. पंजाब के खिलाफ 9 मैचों में अपने घर पर हैदराबाद की टीम सिर्फ एक मैच हारी है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां काफी रन बनते हैं. हालांकि, इस मैदान की एक पिच थोड़ी स्लो भी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि हैदराबाद और पंजाब का मैच किस पिच पर खेला जाएगा. फिलहाल ओस का प्रभाव नहीं दिख रहा है. ऐसे में टॉस जीतना इतना मायने नहीं रखता है. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह/जयदेव उनादकट और राहुल चाहर
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और यश ठाकुर/विजयकुमार वैश्यक
Leave a Reply
Cancel reply