Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Playing 11 SRH vs DC Match Prediction Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report IPL 2025

Spread the love

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, IPL 2025 Match 55: आईपीएल 2025 में आज 55वां मैच खेला जाएगा. पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद और अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मैच की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी. 

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन अब वे लय से भटक गए हैं. अक्षर पटेल की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. दिल्ली ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं हैदराबाद की बात करें तो वे प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. हैदराबाद ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान वे सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं. हैदराबाद अगर यहां से सारे मैच जीत भी लेगी तो भी उनका प्लेऑफ में पहुंच पाना लगभग मुश्किल होगा. 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में चौकों-छ्क्कों की बारिश देखने को मिलती है. यहां खूब रन बनते हैं. आज भी इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसाम माना जाता है. 

हेड टू हेड में कौन आगे?

हैदराबाद और दिल्ली के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. हैदराबाद ने आईपीएल में दिल्ली को अब तक 13 बार हराया है. वहीं दिल्ली की टीम SRH को 12 बार हरा चुकी है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, हैदराबाद को होम एडवांटेज मिलेगा. ऐसे में SRH जीत भी सकती है. 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी

इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा और मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *