Sunil Narine bat rejected by umpire know reason Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders IPL 2025

Spread the love

Sunil Narine KKR IPL 2025: पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 31वें मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. पंजाब की टीम मंगलवार को पहले बैटिंग करते हुए 111 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. इससे ठीक पहले सुनील नरेन के बल्ले की अंपायर ने जांच की. अंपायर ने बल्ला चेक करने के बाद इससे खेलने की इजाजत देने से इंकार कर दिया. 

दरअसल केकेआर की पारी शुरू होने से ठीक पहले सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी के बल्ले की जांच हुई. कोलकाता की पारी से पहले अंपायर दोनों ही खिलाड़ियों के पास पहुंचे. उन्होंने अंगकृष के बल्ले को पास कर दिया. लेकिन सुनील नरेन का बल्ला रिजेक्ट कर दिया गया. सुनील नरेन के बल्ले की गहराई ज्यादा थी. नियमों के मुताबिक यह 2.64 इंच या 6.7 सेंटीमीटर का हो सकता है. लेकिन नरेन के बल्ले की गहराई ज्यादा था. वह बीच से ज्यादा मोटा था.

सुनील नरेन का आईपीएल 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन –

नरेन केकेआर के लिए अभी तक इस सीजन में छह मैच खेल चुके हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 44 रनों की पारी खेली. वहीं इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 44 रन बनाए थे. लेकिन वे सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. नरेन मुंबई के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 30 रन बनाए थे.

नरेन से पहले इन खिलाड़ियों के बल्ले भी हो चुके हैं चेक –

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के दौरान फिलिप साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बल्ले की जांच गई थी. इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले भी बदले गए थे. हार्दिक पांड्या के बल्ले की भी जांच हुई थी. लेकिन पांड्या का बल्ला नियमों के मुताबिक सही थी.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में बनेगा स्टैंड, मिल गई है मंजूरी, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *