Sunil Gavaskar on IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के चयन पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाना सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा. बुमराह के अलावा साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया, दूसरी ओर नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को अंतिम-11 में लाया गया है. गावस्कर का मानना है कि एजबेस्टन की पिच पर कुलदीप यादव कारगर रह सकते थे.
एक भारतीय स्पोर्ट्स चैनल पर चर्चा करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि वो कुलदीप यादव का चयन ना होने से चौंक गए हैं. उन्होंने कहा, “मैं चौंक गया हूं कि कुलदीप को नहीं चुना गया है, क्योंकि ऐसी पिच जिसके लिए सब कहते हैं कि यहां स्पिनरों को काफी अच्छा टर्न मिलता है.”
ऐसे ठीक नहीं होगी टीम इंडिया
सुनील गावस्कर ने गुस्से भरे अंदाज में कहा कि यदि टीम इंडिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं तो वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग इलेवन में लाना उसका हल नहीं है. क्योंकि ये वो बल्लेबाज नहीं हैं जिनके कारण आपको पहले टेस्ट में असफलता मिली थी. टीम ने पहले टेस्ट में कुल 830 रन बनाए थे, जो बहुत ज्यादा रन होते हैं. गावस्कर ने टीम इंडिया को नसीहत देकर कहा कि जब टीम को गेंदबाजी में बेहतर करने की जरूरत थी, इसके बावजूद बैटिंग पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया जा रहा है.
उनसे पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी गुस्सा जाहिर कर चुके हैं कि वो जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. कप्तान शुभमन गिल ने बताया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण गिल को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
लंदन में घूम रहे विराट और अनुष्का, वायरल वीडियो देख फैंस ने किए अभद्र कमेन्ट; बोले- भारत का खाते हैं लेकिन…
Leave a Reply
Cancel reply